आर्मी पब्लिक स्कूल में मनाया गया पृथ्वी दिवस, निकाली जागरूकता रैली

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत:आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस के विषय में जागरूक करने के लिए आज पृथ्वी सप्ताह मनाया गया।

इस सप्ताह को प्रभावशाली बनाने के लिए विद्यालय में अनेक गतिविधियां कराई गई। गंदगी से पृथ्वी को होने वाले नुकसान और इससे बचने के उपायों के बारे में समझाया गयाI भूपेंद्र परिहार (एoएनoओo) और मनोज पांडे ( एoएनoओo) के निर्देशन में 80 एनoसीoसीo कैडेट्स और शिक्षक शिक्षिकाओं ने पर्यावरण संरक्षण के नारों के साथ गांधी चौक रानीखेत से विजय चौक तक एक जागरूकता रैली निकाली तथा पृथ्वी को हरा भरा रखने का संकल्प लिया विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने कहा के पृथ्वी हमारा संपूर्ण भार वहन करती है, इसलिए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी ही हैI पृथ्वी को स्वच्छ और हरा भरा रखना एक दिन का कार्य नहीं है, यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी भी इसकी सार्थकता को समझें I इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहेI

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान रानीखेत में स्वच्छता पखवाड़े के तहत हुआ स्वच्छता कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *