धूराफाट में स्वागत से अभिभूत डाॅ प्रमोद नैनवाल ने कहा,विकास करके ही इसआत्मिक प्रेम से उऋण हुआ जा सकता है

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :- सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ.प्रमोद नैनवाल इन दिनों रानीखेत विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के भ्रमण पर हैं।इसी क्रम में आज डाॅ.नैनवाल ने ताडी़खेत विकास खंड के धूराफाट क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनी।इस दौरान ग्रामीण जनता ने उनका भव्य स्वागत किया।
बता दें कि 2017विधान सभा चुनाव में डाॅ.नैनवाल रानीखेत विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं।इस बार भी वे विधान सभा चुनाव लड़ने का मन बनाकर अपने समर्थकों के साथ तैयारियों में जुटे हैं।सल्ट उप चुनाव के दौरान भाजपा में उनकी वापसी के बाद 2022के विधान सभा चुनाव में रानीखेत विधान सभा क्षेत्र से उन्हें भी भाजपा से टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इन दिनों वे विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनने के साथ ही जनता का मन टटोलने की कोशिश कर रहे हैं।
ताडी़खेत विकास खंड के धूराफाट क्षेत्र में पहुंचने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उनका बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।इस दौरान डाॅ.नैनवाल ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की अपने प्रति आत्मीयता और स्वागत से वे अभिभूत हैं। जनता के इस प्रेम भाव का यूं तो कोई मोल नहीं ,लेकिन ये जनता का मुझ पर ऋण है जिससे उऋण होने के लिए क्षेत्र का विकास एक मात्र रास्ता है,जिसके लिए वे अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।उन्होंने लोगों से इस अपनेपन को हमेशा बनाए रखने और अपना आशीर्वाद उनके शीश पर रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर
धूराफाट क्षेत्र में डाॅ.प्रमोद नैनवाल का स्वागत करते ग्रामीण