रंगारंग कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण के साथ अशोक हाॅल गर्ल्स रेजि.स्कूल का स्थापना दिवस सम्पन्न

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः अशोक हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल मजखाली के स्थापना दिवस ‘अभ्युदय2022’ के दूसरे दिन भी रंगारंग प्रस्तुतियों से छात्र -छात्राओं ने मन मोह लिया। स्थापना दिवस के दूसरे दिन सेवानिवृत्त मेजर जनरल प्रकाश चंद्र सिंह खाती एवं विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा रहीं।
रंगारंग प्रस्तुतियों के क्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।तत्पश्चात विद्यालय की छात्रा सृष्टि मन्ना ने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर टर्न कोट डिबेट प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी वाकपटुता का परिचय दिया। तत्पश्चात राकॅ पेंटिंग,राइम, नुक्कड़ नाटक,फ्यूजन डांस,ग्लोबल ट्रेडिशनल डांस, राॅक बैंड आदि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया साथ ही अपनी कलागत निपुणता का परिचय दिया।
अंग्रेजी टर्न कोट डिबेट प्रतियोगिता में आर्यमन विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट आफ लर्निंग हल्द्वानी की जिज्ञासा छुफल, राॅक पेंटिंग ,माइम,फ्यूजन डांस,ग्लोबल ट्रेडिशनल डांस, इंडियन फ्यूजन, राॅक बैंड प्रतियोगिताओं में आर्यमन विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट आफ लर्निंग हल्द्वानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।पोट्रेयल आफ मैथोलोजिकल कलक्टर और डांस ड्रामा में अशोक हॉल गर्ल्स् रेजिडेंसियल स्कूल, एडवरटाइजमेंट में आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि मेजर जनरल खाती एवं अन्य गणमान्य अतिथियोंके पुरस्कार प्रदान किए।
अंत में विद्यालय की छात्रा अन्वेषा दुबे और प्राचार्य हेमंत कुमार राई ने सभी का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

इस अवसर पर पी एस चीमा डायरेक्टर प्रिंसिपल अशोक हॉल ग्रुप ऑफ हिल स्कूल्स, सीनियर प्रिंसिपल आसिम अली, जीडी बिरला मेमोरियल स्कूल चिलियानौला,हेमंत कुमार राई, प्रधानाचार्य अशोक हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल मजखाली उप प्रधानाचार्य अजय बिहारी सेठ, जी डी बिरला मेमोरियल स्कूल,उप प्रधानाचार्य बीजू थामस एवं हेड मिस्ट्रेस वंदना टम्टा,आर्यमन विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट आफ लर्निंग हल्द्वानी सहित शिक्षक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में श्रीमती मीनाक्षी उप्रेती जोशी,दीपक तिवारी, सुचिशमिता दत्ता,रेखा सईलोर,ज्ञान कापेन,अर्नब मंडल शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए