अशोक हॉल गर्ल्स आवासीय विद्यालय मजखाली में आरंभ हुए वार्षिक खेलकूद २०२२

ख़बर शेयर करें -

विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी अशोक हाल बालिका आवासीय विद्यालय मजखाली के प्रांगण में वार्षिक क्रीड़ा २०२२ का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रधानाचार्य मो० आसिम अली तथा पत्नी सुबुही अली का उत्साह पूर्वक स्वागत किया। इसके उपरान्त क्रीड़ा कप्तान रुपदीप कौर ने उपस्थित सभी दर्शकों का अपने भाषण द्वारा स्वागत किया तत्पश्चात तीनों सदनों रेड हाउस, येलो हाउस, ग्रीन हाउस की छात्राओं ने अपने अपने सदनों का प्रतिनिधित्व कर मार्च पास्ट का शानदार प्रदर्शन किया ।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा

तदोपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा वार्षिक क्रीड़ा २०२२ के शुभारम्भ की उद्घोषणा की गई जिसका सभी खिलाडियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

अंत में मुख्य अतिथि ने विजयी खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमन्त राय ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेलकूद का आयोजन कल शनिवार को भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मोहान पुल के बाद‌ अब हल्द्वानी -रामनगर के बीच चकलुवा पुल भी धड़ाम होने के कगार पर पहुंचा (देखें वीडियो)