स्व. जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में ‘ UGC NET तैयारी’ विषयक व्याख्यान का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज अंग्रेजी विभाग द्वारा’ UGC NET तैयारी ‘विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस अवसर‌ पर प्राचार्य प्रो.पुष्पेश पांडे द्वारा छात्र -छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का‌ शुभारंभ अंग्रेजी विभाग प्रभारी डा.निधि पांडे द्वारा किया गया। व्याख्यान अंग्रेजी विभाग के पूर्व छात्र महेंद्र पाल आर्य और गौरव‌ चंद्र भट्ट द्वारा दिया गया।इन दोनों छात्रों को महाविद्यालय की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा २०२२उत्तीर्ण करने‌ के‌ लिए पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर डॉ महिराज माहरा, डॉ रौतेला, हिमानी नेगी एवं अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जी डी बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में एक बार फिर गूंजा राम का नाम , श्रद्धा व प्रेम से मनाया गया राम नवमी का पर्व और जी॰ डी॰ बिरला जयंती