आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में इंटरमीडिएट में अंशुल कर्नाटक और हाईस्कूल में कार्तिक देव रहे टॉपर, विद्यार्थियों ने लहराया अपनी मेधा,लगन और परिश्रम का परचम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के विद्यार्थियों ने इस‌ वर्ष भी इंटर एवं हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अपनी मेधा का परचम लहराया है। इंटरमीडिएट में अंशुल कर्नाटक ने 97प्रतिशत अंक हासिल किए हैं वहीं हाईस्कूल में कार्तिक देव अग्रवाल ने 97.4अंक हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने रानीखेत नगर में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की

आज आए परिणाम के मुताबिक इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में अंशुल कर्नाटक ने 97 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में गौरव खाती ने 95.4 और मानविकी वर्ग में अनुष्का देव ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं हाईस्कूल में कार्तिक देव अग्रवाल ने 97.4 प्रतिशत अमित कांडपाल ने 97प्रतिशत, तनुज सिंह मेहरा ने96.8 प्रतिशत ,पारस सती ने 96.2 प्रतिशत, और शुभ रघुवंशी ने 96प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी मेधा ,लगन और परिश्रम का परिचय दिया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने मेधावी छात्र- छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।