कमराड़ मानिला देवी मंदिर में भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ, निकली भव्य कलश यात्रा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – भिकियासैंण विकासखण्ड के विनायक क्षेत्र अंतर्गत कमराड़ के मानिला देवी मंदिर में सोमवार को श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

भव्य कलश यात्रा कमराड़ गांव से आरंभ होकर नगाड़े निसाण के साथ सड़क मार्ग से हरेला खेत होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंची। कलश यात्रा के साथ व्यास योगेन्द्र जोशी, यजमान सूबेदार राम सिंह रावत महापुराण ग्रंथ को शिरोधार्य कर शामिल हुए। कार्यक्रम में भिकियासैंण की ब्लाक प्रमुख श्रीमती चित्रा आर्या भी शामिल हुईं।मां मानिला देवी के इस पावन धाम में प्रतिवर्ष सल्ट, स्याल्दे , चौखुटिया ,द्वाराहाट व भिकियासैंण से श्रद्धालु जनता पूर्ण आस्था के साथ शामिल होती है। यहां प्रतिवर्ष पुराणआयोजित किये जाते हैं यहां अब तक बीस पुराण हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश