राइका शेर में 14वें मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र -छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज राजकीय इंटर कॉलेज शेर में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी श्री मनोज कुमार जोशी द्वारा विद्यालय के अध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर‌ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर मतदान के प्रति क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया तथा उन्हें शपथ दिलाई गई।विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता,नुक्कड़ नाटक, पोस्टर्स, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशु रावत तथा द्वितीय स्थान ललित मोहन छिम्वाल, निबंध प्रतियोगिता में भूमिका करायत प्रथम स्थान ,रिया नेगी द्वितीय स्थान ,पोस्टर प्रतियोगिता में कोमल मेहरा प्रथम स्थान तथा भावना मेहरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक बिष्ट द्वारा बाद में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किए छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा उन्हें स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में कल‌ 19जुलाई से दो दिवसीय संकुल योग प्रतियोगिता, उत्तराखंड के सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों से विद्यार्थी करेंगे शिरकत

इस दौरान श्री ललित कुमार,श्रीमती गीता गोस्वामी, श्री भुवन चंद्र तिवारी, श्री कृष्ण कुमार उपाध्याय,श्री प्रदीप कुमार भारती, श्रीमती रितु,श्रीमती रोशनी चौहान, श्री वीरेंद्र कुमार श्रीमती दीपा बुधोड़ी,श्रीमती विशाखा, श्री हितेश कपिल, श्री श्री शंकर सिंह बिष्ट,श्री नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।।

यह भी पढ़ें 👉  यहां रोडवेज की बस से कुचल कर सफाई कर्मी की मौत, चालक मौके से हुआ फरार