बी.आर.ओ सीमेंट चोरी प्रकरण,डीएम ने कहा तीन दिन में आएगी जांच रिपोर्ट,जिपं सदस्य ने उठाया था मामला
पिथौरागढ़, 10 जुलाई।
बी.आर.ओ.का सीमेंट नेपाल भेजे जाने के मामले की जांच शुरु हो गई है। आज बी.आर.ओ.के एक अधिकारी ने जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया से वायरल वीड़ियो के बारे में बात की। जिला पंचायत की बैठक में यह मामला जोरदार ढंग से उठने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिन के भीतर प्रशासन की रिपोर्ट उनके पास आ जाएगी।
तवाघाट से लिपूलेख तक बने मोटर मार्ग की कार्यदायी संस्था बी.आर.ओ. का सीमेंट बूंदी के निकट से नेपाल बेचने का एक वीडियो वायरल हुआ था। डीजल तथा सीमेंट बेचने के आरोप बी.आर.ओ.पर लगते रहते है। पहली बार इस आरोप की पुष्टि करते हुए वीडियो वायरल होने से बी.आर.ओ.में हडकंप मच गया था। जिला पंचायत की बैठक में सदस्य मर्तोलिया के अनुरोध पर पहली बार बी.आर.ओ.के कमान अधिकारी सहित तीन ओसी को आठ जुलाई की बैठक में बुलाया गया था। एक भी बैठक में नहीं आया। सभी को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जिला पंचायत से जारी किया गया है।
जिला पंचायत की बैठक में इस मामले को उठाते हुए मर्तोलिया ने कहा कि उनके पास इसके वायरल वीडियो के बाद चार सीमेंट व डीजल चोरी के वीडियो आ गए है। जिसे वे जिलाधिकारी को संज्ञान लेने के लिए दे रहे है।
जिलाधिकारी आनंद स्वरुप ने सदन में बताया कि प्रशासन की जांच तीन दिन में उनके पटल पर आ जायेगी। इस मामले में पुलिस में प्रथम सूचना रिर्पोट बी.आर.ओ. ही दर्ज करे, इसके लिए केन्द्रीय कानूनो का अध्यन्न किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि रक्षा विभाग से भी इस मामले में बात की जा रही है। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
जिपं सदस्य मर्तोलिया को आज बी.आर.ओ.के जांच अधिकारी रायल ने फोन कर वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मांगी। मर्तोलिया ने केन्द्र , राज्य, सेना तथा अद्धसैनिक बलो के इंटलीजेंस यूनिटो व साइबर क्राइम सेल से इस मामले में मदद लेने की सलाह दे दी। कहा कि सीमांत की जनता अब चुप नहीं रहने वाली है। इस मामले को दबाया गया तो सीमांत में बी.आर.ओ.के खिलाफ़ आंदोलन तेज किया जायेगा।