उत्तराखंड के चम्पावत जिले का बनबसा थाना देश के तीन सर्वोत्तम थानों में शुमार, केंद्रीय गृह मंत्री ट्राफी प्रदान कर सम्मानित करेंगे

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य गठन के बाइस वर्षों में पहली बार राज्य के किसी पुलिस थाने को देश के तीन सर्वोत्तम थानों में शुमार होने का अवसर मिला है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के चम्पावत जनपद के बनबसा थाने का देश के सर्वोत्तम थाने के रुप में चयन किया है।एक कार्यक्रम में यहां के थाना प्रभारी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

Best Police Station at National Level-reg
संयुक्त निदेशक, आसूचना ब्यूरो, भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य के जनपद चम्पावत के थाना बनबसा को वर्ष 2022 के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में चयनित किया गया है। उपरोक्त क्रम में थाना बनबसा को दिनांक 20-22 जनवरी 2023 की अवधि में नई दिल्ली में प्रस्वावित DGsP/IGsp Conference -2022 में मा0 गृह मंत्री, भारत सरकार द्वारा ट्राफी प्रदान की जायेगी।

बनबसा थाना,👆