भतरौंजखान महाविद्यालय अध्यक्ष अंकिता पंत बनी अभाविप की कुमाऊं संयोजिका
श्रीनगर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अधिवेशन 8 जनवरी से 10 जनवरी तक मां धारी देवी व शहीद विपिन रावत की जन्मभूमि श्रीनगर में संपन्न हुआ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अधिवेशन में उत्तराखंड के अलग – अलग स्थानों से युवा तरुणाई ने प्रतिभाग किया। इस अधिवेशन में पद्मश्री बसंती बिष्ट मुख्य अतिथि के तौर पर रही ।
अधिवेशन में अभाविप ने इस वर्ष शिक्षा की वर्तमान चुनौतियां और समाज की भूमिका व उत्तरांचल प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य को लेकर दो प्रस्तावों को पारित किया है।अभाविप की वर्ष 2021-22 की कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया है ,जिसमें प्रांत अध्यक्ष डॉ ममता सिंह व प्रांत मंत्री काजल थापा को नियुक्त किया गया है जिसमे राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान की छात्रसंघ अध्यक्ष अंकिता पंत(आदिया)को को कुमाऊं छात्रा सयोजिका नियुक्त किया है ।सुधांशु भट्ट को पुनः नगर विस्तारक अल्मोड़ा,मनीष को पुनः जिला संयोजक रानीखेत,पिंकी को जिला सह सयोजक रानीखेत,नितिन,वरुण वर्मा , सूरज उपाध्याय ,मनोज कुमार(द्वाराहाट)को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया है ।अंकिता पंत ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह अधिवेशन प्रान्त का 22 वां अधिवेशन था।जिसमें पूरे प्रदेश भर के जिलों की अलग-अलग इकाइयों से लगभग तीन सौ छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया और उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा उन्हें कुमाऊं छात्रा सयोजिका जैसे महत्वपूर्ण दायित्व को देने पर वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धन्यवाद ज्ञापित करती हैं।