कुशाग्र की एन डी ए में बड़ी छलांग, अखिल भारतीय स्तर पर पाया दूसरा स्थान, परिजनों, शुभचिंतकों में खुशी का माहौल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी निवासी कुशाग्र दुर्गापाल ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एन डी ए) में अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।उसकी इस सफलता पर परिजनों व शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन उपलब्ध कराई

दुर्गापाल गॉर्डन पीलीकोठी हल्द्वानी निवासी कुशाग्र दुर्गापाल ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एन डी ए) में अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल व्यवसायी और माता ललिता दुर्गापाल गृहणी हैं। कुशाग्र की‌ आठवीं तक की शिक्षा स्थानीय निर्मला कॉन्वेंट स्कूल में हुई है उसके बाद नवीं से बारहवीं तक उसने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से पढ़ाई की है। कुशाग्र की सफलता से उसके परिवार, शुभचिंतकों, सहपाठियों व शिक्षकों में खुशी का माहौल‌ है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया

Ad Ad