रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन 34वें दिन भी जारी रहा, सिविल एरिया को छावनी से मुक्त करने की मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : छावनी सिविल एरिया को रानीखेत छावनी परिषद से पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गाँधी पार्क में 34वें दिन भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग रानीखेत रेंज के गनियाद्योली अनुभाग में मनाया गया वन महोत्सव सप्ताह, विभिन्न प्रजातियों के वृक्षपौंध का किया गया रोपण

आज सहमति बनी की कल 20.04.2023 को संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री मंत्री जी को ज्ञापन दिया जाएगा व धरने का समय पूर्व की भाँति दिन में 12 बजे से 1 बजे तक कर दिया गया है

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत की चयनिका साह बिष्ट को मिला 'उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान', विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने किया सम्मानित

आज धरने में रानीखेत वृद्धजन कल्याण समिति के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी, होटल एसोसिएशन सदस्यों सहित राजनीतिक , गैर राजनीतिक संगठनों ने सहभागिता की।