बडी़ ख़बर: 30 अप्रैल को होंगे रानीखेत सहित 57कैंट बोर्ड के चुनाव,रक्षा मंत्रालय ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: रक्षा मंत्रालय ने छावनी परिषद चुनाव के‌ लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। संयुक्त सचिव राकेश मित्तल के हस्ताक्षर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि –

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र सरकार ने भू- धंसाव से ग्रस्त जोशीमठ के पुनर्निर्माण के लिए 1658.17 करोड़ की योजना को हरी झंडी दिखाई

ढ. 3(अ).—केन्द्रीय सरकार, छावनी अधिनियम, 2006 (2006 का 41) की धारा 15 की उप-धारा (1)
द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, तारीख 30 अप्रैल, 2023 को ऐसी तारीख के रूप में निदेशित करती है, जिसको निम्नलिखित छावनी बोर्डों में साधारण निर्वाचन होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रा०इo काo कुनेलाखेत में परंपरागत रूप से लोक संस्कृति संवर्धन दिवस मनाया गया, कुमाउनी व्यंजन की लगी प्रदर्शनी

नोटिफिकेशन में रानीखेत कैंट बोर्ड सहित 57कैंट बोर्ड की सूची दी गई।