सौनी-रीची के बीच सड़क पर गिरी मिली अटैची,अटैची में विवाह संबंधी सामान व आभूषण, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शंकर ठाकुर ने कोतवाली में जमा करायी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां भतरौंजखान मोटर मार्ग में सौनी और रींची के बीच एक अटैची बरामद हुई है।जिसे कुमाऊं टैक्सी चालक महासंघ के अध्यक्ष ने रानीखेत कोतवाली के सुपुर्द कर दिया।अटैची में विवाह संबंधी सामान व आभूषण हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी कैबिनेट में हुए महत्वपूर्ण फैसले, रानीखेत सहित पीडब्ल्यूडी के पांच निरीक्षण भवनों को विश्व स्तरीय गेस्ट हाउस के रुप में किया जाएगा विकसित

कुमाऊं टैक्सी चालक महासंघ के अध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ‘ठाकुर ‘ ने बताया कि अटैची सौनी-रींची के बीच सड़क में लावारिश हालात में पड़ी थी, संभवत: किसी वाहन से गिर गई हो। उन्होंने अटैची को रानीखेत पुलिस कोतवाली में जमा किया है , जहां अटैची खोलने पर उसमें विवाह संबंधी सामान व आभूषण होना पाया गया। उन्होंने कहा कि अटैची जिस किसी की हो वह कोतवाली में सामान की प्रामाणिक पहचान बता कर प्राप्त कर सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित