सौनी-रीची के बीच सड़क पर गिरी मिली अटैची,अटैची में विवाह संबंधी सामान व आभूषण, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शंकर ठाकुर ने कोतवाली में जमा करायी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां भतरौंजखान मोटर मार्ग में सौनी और रींची के बीच एक अटैची बरामद हुई है।जिसे कुमाऊं टैक्सी चालक महासंघ के अध्यक्ष ने रानीखेत कोतवाली के सुपुर्द कर दिया।अटैची में विवाह संबंधी सामान व आभूषण हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान

कुमाऊं टैक्सी चालक महासंघ के अध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ‘ठाकुर ‘ ने बताया कि अटैची सौनी-रींची के बीच सड़क में लावारिश हालात में पड़ी थी, संभवत: किसी वाहन से गिर गई हो। उन्होंने अटैची को रानीखेत पुलिस कोतवाली में जमा किया है , जहां अटैची खोलने पर उसमें विवाह संबंधी सामान व आभूषण होना पाया गया। उन्होंने कहा कि अटैची जिस किसी की हो वह कोतवाली में सामान की प्रामाणिक पहचान बता कर प्राप्त कर सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद