बीरशिवा पब्लिक स्कूल चौखुटिया की रिया और कृष‌ ने 200 मीटर‌ दौड़ में अपने वर्ग में किया पहला व तीसरा स्थान प्राप्त

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:चौखुटिया में युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल की ओर से बाखली मैदान में  आयोजित अंडर-14 बालिका वर्ग में बीर शिवा पब्लिक स्कूल चौखुटिया की नवीं कक्षा की रिया राणा 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर‌ रही वहीं‌ इसी विद्यालय के कक्षा आठवीं के छात्र कृष मेहता ने बालक वर्ग की 200मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में कथक नृत्य कार्यशाला को लेकर उत्साह, चौथे दिन प्रशिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित

क्षेत्र पंचायत प्रमुख किरण बिष्ट ने उपरोक्त विजेताओं सहित अन्य विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।इस अवसर‌ पर‌ ग्राम प्रधान ज्योति, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप वर्मा ,खेल समन्वयक नीलम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।इधर विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने‌ रिया और कृष की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी