भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से की रानीखेत चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण तत्काल रोके जाने की मांग
रानीखेत: यहां भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में रेडियोलॉजिस्ट डॉ हर्षवर्धन पंत के स्थानांतरण पर रोक लगाए जाने की मांग स्वास्थ्य मंत्री से की है।
रेडियोलॉजिस्ट के स्थानांतरण की सुगबुगाहट के बीच यहां आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से रेडियोलॉजिस्ट डॉ हर्षवर्धन पंत के स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। बैठक में कहा गया कि इससे पूर्व ईएनटी चिकित्सक का भी स्थानांतरण हो चुका है। चिकित्सकों के स्थानांतरण से स्थानीय व क्षेत्रीय जनता को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है और लोगों को चिकित्सा हेतु बाहरी शहरों का रूख करना पड़ सकता है।
इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन चिकित्सा अधीक्षक डॉ एन के पांडेय को सौंपा।इस बावत कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को भी अवगत कराया गया तथा रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण तत्काल रोकने की मांग की।
इस अवसर पर जगदीश अग्रवाल, गिरीश भगत, रामेश्वर गोयल,मोहन नेगी,हेम चंद्र पांडे,मोहन सिंह,कुंदन नाथ गोस्वामी व नन्दन सिंह मौजूद थे।