भाजपाईयों ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी का किया भावपूर्ण स्मरण, वरिष्ठ नेताओं को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज गांधी जयंती के अवसर पर गांधी चौक स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर और शास्त्री पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दोनों महापुरूषों का भावपूर्ण स्मरण किया।इस अवसर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया गया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया । वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कई संस्मरण भी सुनाए और उनके विराट व्यक्तित्व को शिक्षा की पूरी पाठशाला बताया।कहा कि इन दोनों महापुरूषों ने जीवन में साधारणता और विचारों में ऊंचाई रखकर ही महान जनता की सेवा की जा सकती है।मौजूदा राजनीति में इस मूलमंत्र को आत्मसात करना होगा।कार्यक्रम में पूर्व सभासद छावनी परिषद उमेश पाठक द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत एवं पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद मोहन नेगी को शॉल ओढा़कर पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा व सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। तदोपरांत मिष्ठान वितरण हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

उपरोक्त कार्यक्रम पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत ,पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद मोहन नेगी के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदन भगत एवं नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति शाह मिश्रा ,जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र अधिकारी, रमेश जोशी, भुवन पपनै, शाकिर हुसैन शेर सिंह राणा ,शशांक रावत, प्रकाश कुवार्बी,नगर पालिका चिलियानौला के सभासद मदन कुवार्बी , ललित मोहन पंत ,अरविंद वर्मा ,कामरान कुरैशी, नईम खान, सुल्तान खान, श्रीमती रेखा पांडे, शोभा पंत, भावना पालीवाल ,नेहा भट्ट ,कुमारी रेखा आर्य ,विपिन भार्गव, साहिल बेलवाल, पावस जोशी ,कैलाश बिष्ट ,कमल कुमार ,भुवन बिष्ट, संजय कुमार, हेमंत अधिकारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश