भाजपा का दावा, कई कांग्रेसी हुए भाजपाई,नैनवाल ने किया मोदी- धामी के कामों का गुणगान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: ज्यों -ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आ रही हैं रानीखेत विधान सभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल लोगों को अपने पाले में लाकर एक दूसरे पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की रणनीति में जुटे है।इसके चलते हर दिन आया राम-गया राम का खेल चल रहा है।

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रमोद आज भाजपा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पन्याली, पिलखोली, , जैनोली, चमोली में डॉ प्रमोद नैनवाल ने जनसभा को संबोधित कर मोदी-धामी सरकार के जनकल्याणकारी विजन से अवगत करवाया। इस दौरान प्रेम सिंह जी, श्री जीवन सिंह जी, श्री लाल सिंह जी, श्री बच्ची सिंह , बालम सिंह ,चन्दन आर्य, देव सिंह, माधव सिंह, राम सिंह समेत बड़ी संख्या में लोगो ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। दावा रह भी है कि
नौला न्याय पंचायत के ग्राम केदार, पटियाचौरा में युवाओं एव मातृ शक्ति ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली है जिनमे भीम सिंह नायक, ललित सिंह, शंकर राम, निर्मल सिंह, कैलाश सिंह, हुकुम सिंह, मनोज सिंह, आनंद सिंह जी, हीरा सिंह, शंकर सिंह, किशोर कुमार, दीपक सिंह गोविंद सिंह,हरीश सिंह ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगे।