भाजपा ने बूथ स्तर पर अभियान की तरह चलायी पीएम की ‘मन की बात’

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :- रानीखेत में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज आकाशवाणी के सभी केंद्रों से प्रसारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के” मन की बात ” कार्यक्रम के 80वें संस्करण को टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर, रेडियो ,मोबाइल के माध्यम से न सिर्फ विभिन्न बूथों पर एक अभियान की तरह सुना अपितु नागरिकों को भी मन की बात सुनने के लिए प्रेरित किया।

‘ मन की बात’ सुनने के बाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत ने कहा कि ‘मोदी जी ने भारतीय अध्यात्म और दर्शन को अपनाने का जो संदेश दिया वह महत्वपूर्ण है।उन्होंने सही कहा कि जब आज दुनिया इस बारे में सोच रही है तो हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम अपनी इन महान परम्पराओं को आगे लेकर जाएं। हम अपने पर्व मनाएं, उसकी वैज्ञानिकता को समझें, उसके पीछे के अर्थ को समझें. इतना ही नहीं हर पर्व में कोई न कोई संदेश है, कोई न कोई संस्कार है।हमें इसे जानना भी है, जीना भी है और आने वाली पीढ़ियों के लिए विरासत के रूप में उसे आगे बढ़ाना भी है मोदी जी की कही ये बात मस्तिष्क में गहरे बैठती है।’
जिला महामंत्री प्रेम शर्मा ने प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’पर कहा कि मोदी जी ने मेजर ध्यान चंद की जयंती पर हाॅकी को लेकर युवाओं को बेहतर संदेश देने की कोशिश की। उन्होंने सही कहा कि इस समय मेजर ध्यानचंद जी की आत्मा जहां भी होगी, बहुत ही प्रसन्नता का अनुभव करती होगी क्योंकि दुनिया में भारत की हॉकी का डंका बजाने का काम ध्यानचंद जी की हॉकी ने किया था और चार दशक बाद, करीब-करीब 41 साल के बाद, भारत के नौजवानों ने, बेटे और बेटियों ने हॉकी के अंदर फिर से एक बार जान भर दी।मोदी जी खेलों को लगातार प्रोत्साहित करते हैं। उन्होनें यह भी सही कहा कि हमारे बेटे-बेटियों में खेल के प्रति जो आकर्षण नजर आ रहा है, माता-पिता को भी बच्चे अगर खेल में आगे जा रहे हैं तो खुशी हो रही है, ये जो ललक दिख रही है यही मेजर ध्यानचंद जी को बहुत बड़ी श्रद्धांजलि है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी का युवा पीढ़ी को निरंतर प्रोत्साहन देना अच्छा लगता है देश के नतृत्व को ऐसा ही होना चाहिए।राजेन्द्र जसवाल ने कहा कि मोदी जी ने सैटेलाइट्स क्रांति की जो बात कही मुझे पसंद आई। मोदी जी ने कहा कि भारत के कुछ समय पहले स्पेस सैक्टर को खोलने के बाद युवा पीढ़ी ने उस मौके को पकड़ लिया और इसका लाभ उठाने के लिए कॉलेजों के छात्र और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले नौजवान बढ़-चढ़ करके आगे आए पक्का भरोसा है कि आने वाले दिनों में बहुत बड़ी संख्या ऐसे सैटेलाइट्स की होगी, जो हमारे युवाओं ने, हमारे छात्रों ने, हमारे कॉलेज ने, हमारे विश्वविद्यालयों ने, लैब में काम करने वाले छात्रों ने बनाए होंगे।मोदी ही हैं जो देश में जय विज्ञान के नारे को साकार करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

अलग -अलग बूथ क्षेत्र में कार्यक्रम सुनने वालों में
दिनेश चंद्र फुलारा ,भरत सिंह जलाल, नगर मंत्री प्रकाश कुवार्बी ,अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती रेखा पांडे, अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा विपिन भार्गव, श्रीमती अनीता देवी, नेहा भट्ट, श्रीमती नीलम टम्टा ,इंदिरा कुवार्बी ,चंपा कुवार्बी ,नीमा अधिकारी, रितु नेगी ,अंजलि, वैष्णवी पांडे ,पुष्पा तिवारी ,हेमा तिवारी, कमला रौतेला, विनीता तिवारी ,देवेंद्र सिंह सनी, आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)