भाजपा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा का तंज- कार्यकर्ताओं को चार सौ पार का सपना दिखा रही भाजपा हार की हताशा में कांग्रेस नेताओं को पार्टी ज्वाइन करा रही

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मोदी सरकार में बेरोज़गारी चरम पर है लेकिन सरकार स्वयं का गुणगान करने से‌ नहीं थक रही। कार्यकर्ताओं को चार सौ पार सीटों का नारा थमाने वाली पार्टी हार की हताशा में कांग्रेस के‌ नेताओं को पार्टी ज्वाइन करा अपनी ताकत बढ़ने का भ्रम पाले बैठी है।

मंगलवार को रानीखेत नगर कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि  पेपर लीक के कानून मात्र से कोई समाधान नहीं निकलने वाला। आगे कहा कि बीजेपी बहुत घबराहट में है, जिस कारण उन्हें कई दलों के नेताओं को अपनी पार्टी की सदस्य देनी  पड़ रहा है । बीजेपी अगर 400 पार करने वाली है तो दूसरे दलों के लोगों को क्यों ले रहे। प्रदेश सरकार में भी केबिनेट के नौ मंत्री में से पांच मंत्री कांग्रेस के पूर्व कार्यकर्ता हैं। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी लगातार बढ़ने में है लेकिन मोदी  सरकार खुद ही अपना गुणगान कर रही है। 

करन माहरा ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम अब तक उजागर नहीं हो पाया है। इसी तरह केदारनाथ मंदिर से सोना गायब होने का भी पता नहीं चल पाया है। प्रदेश के युवा लगातार भर्ती परीक्षा लीक को लेकर आंदोलनरत रहे, जिन पर प्रदेश सरकार ने लाठीचार्ज तक किया । इसी तरह केंद्र सरकार की अग्निवीर जैसी योजना से प्रदेश के युवाओं का भविष्य प्रभावित हुआ है। दस साल शासन करने के बाद भाजपा सरकार अपने लिए और पांच साल और मांग रही है, वहीं अग्निवीर को चार साल में रिटायर्ड किया जा रहा है। बीजेपी प्रदेश में शराब, खनन माफिया को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का असली भ्रष्टाचार अब चुनावी चंदे के रूप में सामने आ चुका है।
वार्ता में  ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत ब्लॉक  अध्यक्ष गोपाल देव, ज्येष्ठ प्रमुख मोहन सिंह नेगी,पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्य, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र रावत, कार्डिनेटर कुलदीप कुमार,नगर कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी,अजय कुमार बबली,वसीम कुरैशी विश्वविजय सिंह माहरा, चिलियानौला अध्यक्ष कमलेश बोरा, दीप उपाध्याय, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, विजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।