उत्तराखंड की अंडर-14 क्रिकेट टीम के लिए बोन टेस्ट 13-15 फरवरी को देहरादून में, अल्मोड़ा जिले के खिलाड़ियों का 14फरवरी को होगा टेस्ट

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: ‌क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के निर्देशानुसार अंडर 14 बालक वर्ग के चयनित खिलाड़ियों का बोन टेस्ट 13 से 15 फरवरी 2023 को देहरादून में होना सुनिश्चित हुआ है, जिसके अंतर्गत अल्मोड़ा जिले के खिलाड़ियों का बोन टेस्ट 14 फरवरी 2023 को होगा।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर 14 बालक वर्ग की चयन प्रक्रिया के लिए अल्मोड़ा जिले खिलाड़ियों का बोन टेस्ट आरोग्य धाम हॉस्पिटल देहरादून में होगा। सभी खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र (डिजिटल), आधार कार्ड, पिछले 3 वर्षों की अंकतालिका की मूल प्रति के साथ रिपोर्ट करना होगा।

अल्मोड़ा जिले से निम्न खिलाड़ियों का चयन हुआ है-
प्रणव भंडारी
मानव यादव
ईशान पाठक
आशीष कुमार
रजत मेहरा
गौरव सिंह सिरारी
दीक्षांत साह
युग कांडपाल
हर्षित नेगी
अभिनव बिष्ट
ईशान तिवारी
तुल्यांश राय
पार्थ सागर जोशी
मो. अदनान अंसारी
मौलिक साह

चयनित खिलाड़ी किसी भी जानकारी के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।