व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष से कहा सीएम के समक्ष रखें मांग व्यापारियों को मिले कोरोना काल का राहत पैकेज
रानीखेत: व्यापारियों ने आज रानीखेत पहुंचे प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा से कोरोना काल में व्यापारियों को हुए नुकसान को देखते हुए सीएम के आगे राहत पैकेज की मांग रखने का अनुरोध किया। प्रांतीय अध्यक्ष श्री वर्मा ने यहां शिव मंदिर हॉल में जिला व्यापार कार्यकारिणी रानीखेत तथा वरिष्ठ व्यापारियों के साथ एक बैठक लेने पहुंचे थे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा रानीखेत में होने वाले नगर व्यापार मंडल चुनाव के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा द्वारा रानीखेत जिले के अंतर्गत आने वाली अन्य इकाइयों के चुनाव भी 15 सितम्बर तक संपन्न करवाने के लिए कहा है। सम्पूर्ण रानीखेत जिले की इकाइयों के गठन के पश्चात् जिला कार्यकारिणी का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया ताकि व्यापार मंडल की सभी इकाइयों के मध्य बेहतर तालमेल स्थापित हो सके।
आज की बैठक में जीएसटी कर जमा करने में आ रही परेशानियों, जीएसटी में आम व्यापारियों को राहत दिए जाने, स्वर्णकार व्यापारियों की हॉलमार्क समस्या, आम व्यापारियों को कोरोना संकट काल में राहत पैकेज देने और बैंक किश्तों में छूट दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री स्तर पर वार्ता करने की मांग प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के समक्ष रखी गयी। बैठक में चिलियानौला में गठित प्रथम नगर व्यापार मंडल के संरक्षक मदन कुवार्बी, अध्यक्ष कमलेश बोरा, महिला उपाध्यक्ष दीप चंद्राकर उपाध्यक्ष प्रकाश कुवार्बी का सम्मान भी किया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, कुमाऊँ प्रभारी अश्विनी छाबड़ा, संगठन मंत्री चंद्र शेखर पंत, प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सेठी, जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, मनोज अग्रवाल, डॉ गिरीश वैला, अगस्त लाल साह, उमेश भट्ट, जगदीश अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी कामरान कुरैशी, कोषाध्यक्ष गिरीश पांडेय, कमलेश बोरा, मदन कुवार्बी, प्रकाश कुवार्बी, दीप चंद्राकर, यतीश रौतेला, सीमा जसवाल, हरीश शर्मा, गोपाल नाथ गोस्वामी, आनंद अग्रवाल, कुलदीप कुमार, गिरधर टम्टा आदि उपस्थित थे।