रानीखेत चिलियानौला में लाखों का चूना लगा चुके साइबर ठग को पुलिस ने काठगोदाम में दबोचा,पुलिस तलाश रही थी अन्य राज्यों में

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:- आखिरकार साइबर अपराध में लिप्त एक आरोपी को पुलिस ने काठगोदाम से दबोचकर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार एक साल पहले आरोपी ने य‌हां चिलियानौला निवासी एक व्यक्ति को ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने के नाम पर लाखों रुपये की चपत लगा दी थी। पुलिस टीम ने आरोपी की धरपकड़ में हरियाणा, राजस्थान सहित तमाम स्थानों पर ढूंढखोज की, लेकिन आरोपी काठगोदाम से गिरफ्तार हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल


जानकारी के अनुसार एक साल पहले ओएलएक्स पर स्कूूटी बेचने के चक्कर में चिलियानौला निवासी एक व्यक्ति से लाखों की ठगी कर ली। ठगी से व्यक्ति आहत हुआ और वह आत्महत्या करने की सोचने लगा। पीड़ित के भाई चौकुनी निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र पान सिंह ने कोतवाली में 306 सहित तमाम सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया। विवेचना रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक कोतवाल राजेश कुमार यादव कर रहे थे। जांच में सर्वि‌लांस की मदद ली गई। जिससे आरोपियों के नाम का खुलासा हुआ। एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम हरियाणा, राजस्थान, मेवात आदि स्थानों पर भेजी गई। अचानक पता लगी की धोखाधड़ी में शामिल आरोपी लुहिंगा मेवात हरियाणा निवासी फरीद पुत्र इदरीश काठगोदाम में है। पुलिस ने उसे काठगोदाम से गिरफ्तार कर यहां न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसएसआई फिरोज आलम, कांस्टे‌बल संदीप ‌सिंह, राकेश भट्ट आदि शामिल रहे।