कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर की रोडवेज स्थित ट्यूबवेल से नगर में पानी बांटे जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत की पेयजलापूर्ति आपूर्ति के लिए रोडवेज स्टेशन पर लगे ट्यूबवेल से नागरिकों को पेयजल वितरण करने की मांग की है।

यहां आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार दीपिका आर्या के माध्यम से संयुक्त मजिस्ट्रेट के‌ नाम दिए ज्ञापन में नगर में पेयजल संकट को देखते हुए रोडवेज स्टेशन में लगे ट्यूबवेल से नागरिकों को पेयजल वितरण करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत‌ में बारिश के कारण सप्लाई डिपो के पास सड़क पर गिरा विशाल पेड़, यातायात हुआ प्रभावित

ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व विधायक
करन माहरा ने जनता की विकास निधि (विधायक निधि) द्वारा गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में पानी की कमी को पूर्ति करने के लिए रोडवेज के समीप कार्यदायी संस्था जल संस्थान के माध्यम से एक ट्यूबवेल लगाया गया था ,इस ट्यूबवेल को गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्यालय के सुपुर्द करते समय यह निर्देशित किया कि भविष्य में अगर रानीखेत क्षेत्र में पानी की कोई कमी होती है तो इस ट्यूबवेल से रानीखेत क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से पानी की पूर्ति कर रानीखेत शहर की जनता की पानी की समस्या का निदान किया जायेगा।
अतः गोविन्द सिंह माहरा नागरिक चिकित्यालय को दिये गये ट्यूबवेल से जल संस्थान व छावनी परिषद को निर्देशित कर टैंकरों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर पानी वितरित करा कर रानीखेत क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या से आम जनता को निजाद दिलाने की महति कृपा की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा

ज्ञापन देने वालों में कुलदीप कुमार, नगर उपाध्यक्ष, गोपाल सिंह देव, ब्लॉक अध्यक्ष, हेमन्त रौतेला,ललित मोहन आर्य, एस०सी० जिलाध्यक्ष, ज़िला पंचायत प्रतिनिधि, गीता पवार, महिला जिलाध्यक्ष, विजय तिवारी, दीप उपाध्याय, सुरेन्द्र पवार, सोनू सिद्दीकी मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मोहान पुल के बाद‌ अब हल्द्वानी -रामनगर के बीच चकलुवा पुल भी धड़ाम होने के कगार पर पहुंचा (देखें वीडियो)