छावनी परिषद् के नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका में मिलाने की मांग पर धरना-प्रदर्शन का 22 वें दिन में प्रवेश, छावनी से छुटकारा दिलाने को लेकर नारेबाजी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : छावनी सिविल एरिया को रानीखेत छावनी परिषद से पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गाँधी पार्क में २२वें दिन भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो प्रकरण सामने‌ आने के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक, भाजपा सरकार का फूंका पुतला

आज धरना स्थल पर हुई बैठक में धरना-प्रदर्शन का समय परिवर्तन किए जाने पर विचार-विमर्श हुआ ताकि अधिकाधिक व्यापारी इसमें भागीदारी कर सकें।तय हुआ कि इस संबंध में सोमवार के दिन संयोजक मंडल के बीच चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में आंदोलन में सहभागिता करने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर

आज धरने में व्यापार मंडल पदाधिकारी, छावनी परिषद के निवर्तमान सभासद, रानीखेत वृद्धजन कल्याण समिति के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी, होटल एसोसिएशन सदस्यों सहित राजनीतिक , गैर राजनीतिक संगठनों ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  ऑडियो प्रकरण सामने‌ आने के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक, भाजपा सरकार का फूंका पुतला