छावनी परिषद चुनाव बहिष्कार को लेकर नागरिक लामबंद, हस्ताक्षर अभियान,पर्चा पोस्टर प्रचार और बाजार बंद का लिया निर्णय

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: अगले माह ३०अप्रैल को होने जा रहे छावनी परिषद चुनाव के बहिष्कार को लेकर नागरिक लामबंद होने लगे हैं।आज हुई बैठक में इस हेतु संघर्ष समिति का गठन कर बहिष्कार हेतु पर्चा -पोस्टर जारी करने, हस्ताक्षर अभियान चलाने और बाजार बंद करने जैसे निर्णय लिए गए।
छावनी परिषद चुनाव के बहिष्कार को लेकर आज शिव मंदिर सभागार में हुई बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए पूर्व घोषित नगर पालिका परिषद में रानीखेत छावनी नोटिफाइड सिविल एरिया के समायोजन के लिए छावनी परिषद के चुनाव का बहिष्कार किया जाना निहायत ज़रूरी बताया। कहा कि रानीखेत और यहां के नागरिकों के अस्तित्व को बचाने‌ के लिए चुनाव बहिष्कार ही अंतिम विकल्प है।
बैठक में चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाले संभावित प्रत्याशियों से भी अपील की गई कि वे रानीखेत के हित में अपने फैसले पर पुनर्विचार करें, चुनाव लड़ने के अवसर‌ नगर पालिका में भी मिलेंगे।
बैठक में चुनाव बहिष्कार के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया ,साथ ही कल से गांधी चौक में एकत्र होकर बहिष्कार की रणनीति को और अधिक धारदार बनाने की बात कही गई। बैठक में चुनाव बहिष्कार हेतु नागरिकों -मतदाताओं के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाने, पर्चा,पोस्टर, फ्लैक्सी बोर्ड के जरिए चुनाव बहिष्कार का व्यापक प्रचार करने, बाजार बंद कराने जैसे निर्णय लिए गए।
बैठक में दीप भगत,रचना‌ रावत, मनीष चौधरी,नेहा माहरा, गोविंद सिंह बिष्ट,मोहन नेगी, कैलाश पांडे,हीरा सिंह रावत,संजय रौतेला,गिरीश भगत,अनिल वर्मा, हिमांशु उपाध्याय, उमेश पाठक,जगदीश अग्रवाल,मुकेश साह, कुलदीप कुमार, हेमन्त मेहरा, हर्षवर्धन पंत,दीपक खंडेलवाल, चंद्र शेखर भगत, हिमांशु नैनवाल, आलोक वर्मा, मोहम्मद साजिद, कौशलेंद्र नेगी, दीपक बिनवाल,संजय बिष्ट,बीके सती,जयंती रौतेला,दीवान सिंह नेगी,पुनीत गोयल,शौकत अली,रकीब कुरैशी, आनन्द अग्रवाल,अनूप अग्रवाल, हेमन्त बिष्ट ,दीप पांडेय, अगस्त लाल साह, कुन्दन सिंह बिष्ट ,यतीश रौतेला,संजय पंत , अशोक पंत,दीपक पंत,हबीब अहमद,सोनू कुरैशी,खजान जोशी,हरीश अग्रवाल, हेमंत बिष्ट, हरीश पांडे, विनोद तिवारी,मोहन बिष्ट,गिरीश चंद्र, ललित नेगी आदि मौजूद रहे।