रानीखेत बीरशिवा स्कूल के बच्चों ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों को राखी बाँध कर मनाया भाई -बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -बीरशिवा स्कूल के विद्यार्थियों ने सशस्त्र सीमा बल ( एस एस बी) के गनियाद्योली स्थित सीमांत मुख्यालय पहुंच कर देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों को राखियां बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता अधिकारी ने बच्चों को इस पर्व के बारे में जानकारी दी एवं बच्चों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।स्कूल के प्रबंधक श्री तिलक राज तलवार एवं निरुपेन्द्र तलवार ने भी स्कूल के शिक्षक , समस्त स्टॉफ और बच्चों ,उनके अभिभावकों को भी हार्दिक शुभकामनायें दीं।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई