छावनी परिषद ने वाहनों स्वामियों से निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन‌ खडे़ करने को कहा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -छावनी परिषद् ने नगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए वाहन स्वामियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करने को कहा है। परिषद ने पार्किंग स्थलों की जानकारी भी‌ दी है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई


छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने व्यापार मंडल को भेजे पत्र में कहा है कि नगर यातायात अव्यवस्था देखी जा रही है जिससे आम जनता को आवागमन में परेशानी हो रही है। कुछ वाहन स्वामी यातायात का पालन न कर‌ते हुए छावनी परिषद के निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े न कर सार्वजनिक सड़कों  के आसपास  वाहन खड़े कर रहे हैं जिससे यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। मुख्य अधिशासी अधिकारी ने पत्र में चिह्नित पार्किंग स्थलों का हवाला देते हुए व्यापार मंडल‌ से आग्रह किया है कि‌वे अपने स्तर से ग्राहकों व जनता को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े करने हेतु प्रेरित करें।👇

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति