छावनी परिषद सिविल क्षेत्र को नगर पालिका में समायोजित करने की मांग, 293वें दिन भी धरने पर रहे‌ नागरिक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर पर छावनी परिषद से आज़ादी के लिए धरना -प्रदर्शन आज 293 वें दिन में प्रवेश कर गया। धरना स्थल पर छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर नगर पालिका में विलय करने की मांग को लेकर नागरिकों ने जोरदार नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

धरना -प्रदर्शन में खजान पांडे, खजान‌ जोशी , अनिल वर्मा, रघुवर दत्त शर्मा, चंद्र शेखर गुरूरानी, हरीश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, अशोक पाण्डे,दीप भगत, प्रमोद कांडपाल, जयंत रौतेला मौजूद रहे।