सीबीएसई इंटरमीडिएट परिणाम: आर्मी पब्लिक स्कूल की तारा रिखाडी़(98.6) आयशा रावत(98)और त्रिभुवन नेगी(96.6) ने बिखेरा अपनी मेधा का जलवा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः विद्यार्थियों की व्यग्र प्रतीक्षा पर विराम लगाते हुए सीबीएसई ने आज इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए।आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के विद्यार्थियों ने इस बार भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व रानीखेत क्षेत्र का नाम रौशन किया है।कला वर्ग में तारा रिखाडी़ ने 98.6 प्रतिशत शिखर अंक प्राप्त कर अपनी मेधा व परिश्रम का परिचय दिया है वहीं विज्ञान वर्ग में आयशा रावत ने 98 प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग में त्रिभुवन सिंह नेगी ने 96.6प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव 28अगस्त से 3सितंबर तक, मेला भी होगा आयोजित

आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस बार भी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।कला वर्ग की तारा रिखाडी़,विज्ञान वर्ग की आयशा रावत और वाणिज्य वर्ग के त्रिभुवन नेगी ने अपने परिश्रम का जलवा दिखाया है। आर्मी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कमलेश जोशी और विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में उत्साहवर्धक मतदान के लिए मतदाताओं की प्रशंसा की, 28जुलाई दूसरे चरण में 14,751प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
तारा रिखाडी़ कला वर्ग 98.6प्रतिशत
आयशा रावत विज्ञान वर्ग 98प्रतिशत
त्रिभुवन सिंह नेगी वाणिज्य वर्ग 96प्रतिशत
टाॅपर तारा रिखाडी़ का मुंह मीठा कराते प्राचार्य कमलेश जोशी और शिक्षक त्रिभुवन कांडपाल
जनपद टाॅपर
Ad Ad