महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव: पुलिस क्षेत्राधिकारी ने प्रत्याशियों को लिंगदोह कमेटी के अनुपालन की दी सलाह, कहा हुड़दंग करने पर पुलिस करेगी आवश्यक कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: आज महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से आए क्षेत्राधिकारी पीआर वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं व प्रत्याशियों को व्यवस्था के साथ चुनाव लड़ने व लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के अनुपालन में चुनाव में प्रतिभाग करने की राय दी।

यह भी पढ़ें 👉  स्व जय दत्त वैला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में तीन दिवसीय 'आरंभ' उत्सव विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न

क्षेत्राधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था के सहयोग के साथ ही चुनाव प्रत्याशी प्रतिभाग करें। छात्र छात्राओं को उन्होंने राय दी कि किसी प्रकार का जुलूस हुड़दंग आदि न करें ऐसा करने पर पुलिस प्रशासन आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सक्षम होगा। किसी तरह की टीका टिप्पणी प्रत्याशियों के बीच में होने या अभद्र व्यवहार होने पर पुलिस कार्यवाही करेगी। पुलिस प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देकर लिंगदोह कमिटी की सिफारिशों के अनुसार चुनाव में प्रतिभाग करने की सलाह दी।
बैठक में नगर कोतवाल श्री नासिर हुसैन, महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे तथा चुनाव प्रभारी डॉक्टर बी बी भट्ट, डॉक्टर भुवन तिवारी, डॉक्टर पंकज प्रियदर्शी, डॉक्टर महिराज मेहरा, डॉक्टर प्रसून जोशी व अन्य सभी चुनाव से संबंधित कमेटियों के सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली में स्थापना दिवस "अभ्युदय २०२३" का रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *