बधाई: रानीखेत के ऐरोड़ गांव के सूरज मेहरा बने सेना में अफसर‌, शनिवार को ओटीए चेन्नई में पासिंग आउट परेड में रहे शामिल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:लक्ष्य के साथ अगर उसे पूरा करने के लिए लगन पक्की है तो सफलता जरूर मिलती है। ऐसा ही कर दिखाया रानीखेत के समीपस्थ ग्राम ऐरोड़ के सूरज सिंह मेहरा ने। शनिवार को चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में पासिंग आउट परेड हुई, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 188 जांबाज सेना में शामिल हुए। इनमें उत्तराखंड के 17 कैडेट भी शामिल थे, जिन्होंने अपनी लगन और प्रतिबद्धता से न केवल अपने सपनों को साकार किया है, बल्कि अपने ग्राम , क्षेत्र व पूरे राज्य का गौरव बढ़ाया है इनमें एक सूरज रानीखेत से भी चमका है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस का आरोप : विधायक प्रमोद नैनवाल नगर पालिका सहित तमाम लम्बित कार्यों पर 'हवा वार्ता' कर लें रहे हवाई श्रेय

शनिवार 29 अप्रैल को OTA चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड से लेफ्टिनेंट बनकर निकले सूरज सिंह माहरा रानीखेत के निकटवर्ती गांव ऐरोड़ के‌ निवासी हैं उनके पिता नर सिंह मेहरा 4 कुमाऊं में नायक सूबेदार रहे हैं‌जबकि मां‌ नंदी देवी गृहणी हैं। उनका एक भाई विकल्प मेहरा और बहन रितु कार्की है। सूरज की प्रारम्भिक शिक्षा कनोसा कान्वेंट स्कूल रानीखेत से हुई है इसके बाद‌ उन्होंने कक्षा छह से दस तक आर्मी पब्लिक स्कूल और फिर ग्यारह और बारह कक्षा की पढ़ाई केन्द्रीय विद्यालय रानीखेत से पूरी‌ की है।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी से मुक्ति हेतु धरना 75वें दिन जारी,समिति ने नगर हित में किसी भी तरह की अनर्गल बयानबाजी से बचने का सियासी दलों से किया अनुरोध

सूरज सिंह मेहरा के सेना में अफसर‌ बनने पर‌ गांव ,क्षेत्र के निवासियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *