रानीखेत में कांग्रेस ने की चैम्पियन और निर्दलीय विधायक उमेश के बीच गैंगवार की निंदा, कहा भाजपा ने प्रदेश को बना दिया भययुक्त

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत -यहां सोमवार को नगर कांग्रेस की बैठक में भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह एवं निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा द्वारा खुले आम गैंगवार की घटना की निंदा करते हुए इसे देवभूमि को कलंकित करने वाला बताया गया।

बैठक में कहा गया कि भयमुक्त शासन का दावा करने वाली भाजपा सरकार में प्रदेश भययुक्त होता जा रहा है।बैठक में कहा गया कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह एवं निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा ने देवभूमि को कलंकित करने का काम किया है और ऋषिकेश में भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा पहाड़ के लोगों को प्रचार के दौरान खुलेआम चोर कहना भाजपा की पहाड़ विरोधी मानसिकता दिखाता है।

यह भी पढ़ें 👉  इदरीश बाबा स्मृति द्वितीय फुटबॉल प्रतियोगिता एलियन फुटबॉल क्लब रानीखेत ने जीती, अंशुल राणा रहे 'मैन ऑफ द सिरीज़'

बैठक में उक्त प्रकरण घोर निंदा की गई। कहा की भाजपा शासन में आये दिन इस तरह के कृत्य हो रहे हैं। सुशासन की बात करने वाली भाजपा की जुमलेबाज सरकार में न तो महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही आम जनता। कहा कि भाजपा सरकार में जनता त्रस्त है, बेरोजगारी अपने चरम पर है, महंगाई आये दिन सारे रिकार्ड तोड़ रही है। कहा आने वाले चुनावों में जनता भाजपा की जुमलेबाज सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी। बैठक में नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, कार्डिनेटर कुलदीप कुमार, विकास खंड ताड़ीखेत प्रशासक हीरा सिंह रावत, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी,अगस्त लाल साह, विश्व विजय माहरा यतीश रौतेला, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा साह मेहरा, अंकिता पंत पडलिया,आदि मौजूद रहे।