अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतःआज अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर जिला/ब्लॉक/नगर कांग्रेस कमेटी ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
कहा कि केंद्र की मोदी सरकार नोटबंदी, कृषि कानून और अब अग्निपथ योजना जैसे काले कानूनों व हिटलरशाही फैसलों को देश पर थोपा गया। जहां नोटबंदी से सिर्फ और सिर्फ आम जनता परेशान रही और काले धन की एक फूटी कौड़ी भी वासप लाने में केंद्र की मोदी सरकार विफल रही वहीं कृषि कानून को एक साल बाद हमारे 700 किसानों की शहादत के पश्चात इस हिटलरशाही फैसले को केंद्र की भाजपा सरकार को वापस लेना पड़ा।
इसी क्रम में अग्निपथ योजना भी युवाओं भविष्य के साथ खिलवाड़ के साथ-साथ देश की सुरक्षा के साथ भी समझौता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षाता नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने की एवं संचालन ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव ने किया।
कार्यक्रम में पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, पूर्व हवलदार कैलाश आर्या, ज्येष्ठ प्रमुख मोहन सिंह नेगी, विश्व विजय सिंह माहरा, कुलदीप कुमार, प्रमोद पाल, मोहन सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र अधिकारी, हबीब अहमद, विपिन कडकोटी, दीप उपाध्याय, संदीप बंसल, विजय तिवारी, सोनू सिद्दकी राजेंद्र बिष्ट,त्रिभुवन शर्मा,व्यापार मंडल चिलियानौला अध्यक्ष कमलेश बोरा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर