बिजली-पानी की दरें बढ़ाने के विरोध में रानीखेत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत: बिजली व पानी की दरों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी करने के विरोध में आज गाँधी चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पाण्डे के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जहां भाजपा की जनविरोधी सरकार ने एक तरफ शराब की दरों को घटाया है वहीं दूसरी और बिजली व पानी की दरों में बेतहाशा वृद्धि की है। कहा की इस सरकार से जनता त्रस्त हो गई है, महँगाई आसमान छू रही है, बेरोज़गारी बढ़ रही है, जनता त्राहिमाम कर रही है परंतु इस गूंगी-बहरी-अंधी भाजपा सरकार को न तो जनता दुःख दिखाई देता है न सुनाई देता है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत निवासी व जीबी पंत कृषि विवि की छात्रा रितिका फ्रांस में चुनी गई वॉलेंटियर

कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत, विधानसभा भिकियासैंण क्षेत्र प्रभारी हेमन्त मेहरा, व्यापार मंडल – महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, पूर्व प्रमुख रचना रावत, रामलीला कमेटी अध्यक्ष जयंत रौतेला, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, हेमंत बिष्ट, पंकज गुरुरानी, राजेन्द्र प्रसाद, मो० सिराज, सोनू सिद्दीकी, गौरव कन्नौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा लंगसी टनल के पास भयानक भूस्खलन (देखें वीडियो)