नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना -प्रदर्शन 18वें दिन भी जारी,कल‌ से नुक्कड़ सभा के जरिए होगा जन जागरण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : छावनी सिविल एरिया को रानीखेत छावनी क्षेत्र से पृथक कर पू्र्व सृजित नगर पालिका ‌में शामिल करने की मांग पर धरना -प्रदर्शन आज गाँधी चौक में 18वें दिन भी जारी रहा।

आज धरने में तय किया गया कि कल से गांधी चौक से नुक्कड़ सभाएं आरंभ कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही सभी संगठनों के सहयोग से संयोजक मंडल बनाया जाएगा। शीघ्र ही संघर्ष समिति का शिष्टमंडल जनप्रतिनिधियों से मिलकर रानीखेत को नगरपालिका में सम्मिलित किये जाने को लेकर मांगपत्र देगा, रक्षा राज्य मंत्री से भी संघर्ष समिति का शिष्टमंडल जल्द मिलेगा। इसके अलावा संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को भी रानीखेत विकास संघर्ष समिति ज्ञापन देगी।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय पीजी कॉलेज रानीखेत में तंबाकू निषेध दिवस आयोजित,तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर दी गई जानकारी

आज धरने में व्यापार मंडल पदाधिकारी, छावनी परिषद के पूर्व सभासद, रानीखेत के वृद्धजन कल्याण समिति के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, होटल एसोसिएशन, सम्मानित पत्रकार, छात्र संघ सहित राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों सहित व्यापारियों ने सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय टम्टा अपने लोकसभा सहित यूपी की चार लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे मोदी सरकार की योजनाओं का बूथ स्तर तक प्रचार, कार्यकर्ताओं में खुशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *