जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में 1962 युद्ध के शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में 1962 में भारत चीन युद्ध में शहीद सिपाही चंदन सिंह कुमाऊँ रेजीमेंट व लेबर नंदन सिंह पायनियर रेजीमेंट के परिजनों को सम्मानित किया गया।
सीनियर एनसीसी 77 बटालियन अल्मोड़ा सीओ अनिल बोस के दिशा निर्देश के अनुसार उपरोक्त शहीदों के परिजनों क्रमशः भुवन सिंह व हरक सिंह को सम्मानित किया गया जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डी एस रावत द्वारा शहीदों के पराजयों को पुष्प गुच्छ भेंट किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक ब्लॉक ताड़ीखेत नरेंद्र सिंह रावत व शिक्षक डी सी जोशी ने किया।
कार्यक्रम में एनसीसी24 बटालियन जूनियर छात्रा प्रथम अधिकारी अनुराधा शर्मा ,79 बटालियन जूनियर प्रभारी मंजीत सिंह, एनसीसी सीनियर विंग 77प्रभारी लाखन सिंह,उप प्राचार्य एसपी गंगवार ,सुखविंदर सिंह ,इफ्तिखार अहमद,सहित एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल