नगर पालिका में विलय की मांग पर धरना-प्रदर्शन 305वें दिन जारी, चुनाव आचार संहिता लगने से पहले छावनी से मुक्त करने की मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले यहां नगर पालिका परिषद में छावनी परिषद के नागरिक क्षेत्र को शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन आज 305वें दिन भी जारी रहा ।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जारी कार्यक्रम को राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया फर्जी

यहां गांधी चौक में छावनी परिषद से मुक्ति पाने के लिए नागरिकों का धरना-प्रदर्शन बदस्तूर जारी है। धरना स्थल पर हुई बैठक में नागरिकों ने नागरिक क्षेत्र को अतिशीघ्र रानीखेत-चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर लोक सभा चुनाव आचार संहिता से पहले छावनी परिषद नागरिक क्षेत्र का नगर पालिका में विलय नहीं किया गया तो चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा।