छावनी परिषद से मुक्ति को लेकर धरना प्रदर्शन 279वें दिन जारी, प्रसिद्ध रचनाकार बाला दत्त पाण्डेय को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
रानीखेत -रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 279 दिवस भी जारी रहा। धरना स्थल पर रानीखेत में जन्मे प्रसिद्ध रचनाकार बाला दत्त पाण्डेय जी के विगत दिवस तीर्थराज प्रयाग परलोक गमन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।
यहां गांधी चौक में रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी परिषद से मुक्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आज भी बदस्तूर जारी रहा। धरने में शामिल नागरिकों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर रानीखेत में जन्मे प्रसिद्ध रचनाकार बाला दत्त पाण्डेय जी को दो मिनट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। धरना प्रदर्शन में कैलाश पांडे, गिरीश भगत, ई पूरन चंद्र पांडे, हरीश अग्रवाल, जयंत रौतेला, चंद्र शेखर गुरूरानी, अशोक पाण्डे, खजान पांडे,अनिल वर्मा, एल डी पांडे आदि शामिल रहे।