राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में नशा मुक्ति कार्यक्रम में नशे के दुष्प्रभावों पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत :स्व. जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में नशा मुक्ति प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम ताड़ीखेत के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पुष्पेश पांडे ने कहा कि छात्र-छात्राओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने हेतु स्वयं पर नियंत्रण रखना आवश्यक है।इस अवसर पर डॉ शिखा जोशी ने कहा कि नशे की प्रवृत्ति केवल संबंधित व्यक्ति को ही नहीं नुकसान पहुंचाती बल्कि परिवार सहित समाज को भी क्षति पहुंचाती है। डॉक्टर देवेंद्र उप्रेती ने छात्र-छात्राओं को नशे की प्रवृत्ति के कारण और होने वाले परिणामों से अवगत कराया ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक

नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ अभिमन्यु कुमार ने नशामुक्ति प्रकोष्ठ के उद्देश्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल बिष्ट ने नशे की प्रवृत्ति को छोड़ने हेतु छात्र -छात्राओं को प्रेरित किया । छात्र संघ उपाध्यक्ष यशवर्धन नैनवाल ने नशे की प्रवृत्ति के परिणामों की चर्चा की । कोषाध्यक्ष राकेश रावत ने बताया कि नशे की आदत पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है।सह – सचिव नीरज सिंह रावत ने भी प्रभावपूर्ण ढंग से नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया ।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक

उक्त कार्यक्रम में पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तनूजा मेहरा ,शुभम तिवारी ,रिंकू सिंह ,यशिका ,बबीता फर्त्याल,भूमिका ,निकिता मेहरा ,मेधा रावत ,हेमा ,आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया ।भाषण प्रतियोगिता में शुभम तिवारी ने प्रथम, तनूजा मेहरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।पोस्टर प्रतियोगिता में मेघा रावत ने प्रथम, यशिका ने द्वितीय तथा तनुज मेहरा एवं बबीता फर्त्याल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता में पूजा, रिंकू सिंह ,प्रदीप सिंह ,शुभम तिवारी ,आयुषी द्वारा सही उत्तर दिए गए ।उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर बी.बी भट्ट, डॉक्टर महिराज मेहरा ,डॉक्टर पंकज प्रियदर्शी आदि अध्यापक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन नशा मुक्ति प्रकोष्ठ सदस्य डॉ पारुल भारद्वाज द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत किताब कौतिक में साहित्य व कला जगत की नामचीन हस्तियों ने शामिल होने की हामी भरी, तैयारियों पर चर्चा को लेकर हुई बैठक