राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव सम्पन्न, शिवराज सिंह बिष्ट अध्यक्ष और जीवन तिवारी सचिव चुने गए

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः राजकीय शिक्षक संघ विकास खंड ताड़ीखेत के चुनाव में शिवराज सिंह बिष्ट अध्यक्ष एवं जीवन चंद्र तिवारी सचिव निर्वाचित हुए।इसके अलावा रमेश राम व गीता गोस्वामी उपाध्यक्ष,ललित मोहन बेलवाल उप सचिव,तनूजा उप्रेती महिला उप सचिव,अनूप दास आय-व्यय निरीक्षक निर्विरोध चुने गए।नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख हीरा रावत के समक्ष शपथ ग्रहण की।इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने शिक्षक भवन के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी एस एस चौहान ने किया। रानीखेत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील मसीह चुनाव पर्यवेक्षक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रधानाचार्या सुश्री बिशोला देवी संयोजिका और प्रवीण जोशी प्रधानाचार्य व एस एस नेगी प्रधानाचार्य का मतगणना अधिकारी बतौर चुनाव प्रक्रिया में योगदान रहा।
चुनाव समिति में निखिलेश्वर सिंह, दिनेश पंत, मनमोहन देव, चंदन मेहरा, कुंवर पपनै, प्रेम सागर, धर्मेश बोरा, बलवंत नेगी, नरेश त्रिपाठी, मनोज कुमार, कमल ढेला, बलवंत नेगी आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन उपलब्ध कराई
Ad Ad