इस विद्यालय में हर माह विद्यार्थियों द्वारा मनाया जाता है लोक संस्कृति संवर्धन दिवस, इस बार स्थानीय खाद्यान्नों की लगी प्रदर्शनी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लोक संस्कृति संवर्धन दिवस की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों द्वारा इस बार स्थानीय खाद्यान्न की प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्थानीय अनाज, दलहन , तिलहन तथा स्थानीय सब्जियों के महत्व की वैज्ञानिक तथ्यों साथ जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान

विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खाद्यान्नों जैसे मडुआ, बाजरा झुंगेरा, तिल सरसों, गोई जगही इत्यादि का प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर ऐपण सांस्कृतिक क्लब प्रभारी श्री दीप चन्द्र पाण्डे उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्थानीय खाद्यान्न की उपयोगिता को रेखांकित किया l इसके अतिरिक्त श्रीमती हेमा बोहरा, कु० पूजा जोशी, श्री कमलेश जोशी, श्रीमती कुसुमलता जोशी, श्रीमती निशा हैला, श्री विजय बेलवाल, श्री श्याम सुंदर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम सागर द्वारा छात्रों के प्रयासों की सराहा गया, तथा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।