ब्रांडेड कम्पनियों का नकली ब्यूटी काॅस्मेटिक सामान पकडा़, दुकान सीज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- आप यदि नामी ब्रांडेड कंपनियों का ब्यूटी कॉस्मेटिक सामान खरीद रहे हैं तो आपको सावधान रहने की बेहद जरूरत है क्योंकि बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के नकली सामान बेचने की शिकायतों के बाद इसका भंडाफोड़ भी हुआ है।
हल्द्वानी में पुलिस और नामी ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों ने दो दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में हिंदुस्तान लीवर के लॅक्मे और एलएटी कंपनी के ब्यूटी कॉस्मेटिक सामान पकड़ा है जो कि नकली बताया जा रहा है।सीओ शांतनु पराशर के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान लाइन नंबर 1 में मून कॉस्मेटिक और इरफान कादरी की दुकान में से ब्रांडेड कंपनियों का नकली ब्यूटी कॉस्मेटिक माल पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

इस दौरान संबंधित कंपनी के अधिकारी भी वहां मौजूद रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लंबे समय से ब्रांडेड कंपनियों के नकली सामान बेचे जाने की खबर मिल रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। अब इन नकली सामान को जांच के लिए भेजा जाएगा फिलहाल सारा सामान जब्त कर दुकान सीज की गई है।