चिल्ड्रंस एकेडमी सौनी में मनाया गया फूड फेस्टिवल, बच्चों को चूल्हा रहित व्यंजन बनाने सिखाए गए

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: चिल्ड्रंस एकेडमी सौनी में आज फूड फेस्टिवल मनाया गया जिसमें बच्चों को चूल्हा रहित व्यंजन बनाने सिखाए गए।

फेस्टिवल में बच्चों को को बताया गया कि कैसे वे अपने लिए चूल्हा रहित विशिष्ट , स्वादिष्ट व्यंजन बनाना सीख सकते हैं। प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता पवार ने बच्चों को व्यंजन सिखाते हुए पाक कला का महत्व बताया । साथ ही खाद्य पदार्थों के अच्छे बुरे प्रभाव और स्वास्थ्य की दृष्टि से क्या खाना चाहिए और क्या नहीं इस बारे में जानकारी दी। बच्चों को किस‌ तरह खान-पान में स्वच्छता बरतनी चाहिए इसकी जानकारी भी फूड फेस्टिवल में दी गई।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता पवार सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश