केवि रानीखेत से पढे़ तनुज प्रख्तात विवि से पीएचडी उपाधि लेकर बने पुणे में असिस्टेंट प्रोफेसर
रानीखेत। नगर के खड़ी बाजार निवासी प्रतिभावान छात्र तनुज नेगी ने देश के टॉप विश्व विद्यालय इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरू से शोध कार्य पूर्ण करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनका शोध ट्रांसफॉर्मेटिव लर्निंग से संबंधित रहा। इसी विषय में उन्हें पुणे महाराष्ट्र के ख्याति प्राप्त क्लेम विश्विविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया गया है। तनुज के केंद्रीय विद्यालय रानीखेत से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की। उनके पिता बीएस नेगी व भारती नेगी केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के ही सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। केवि के प्राचार्य सुनील कुमार जोशी सहित विद्यालय परिवार ने तनुज की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं हैं।