जी0डी0 बिड़ला मैमोरियल विद्यालय, रानीखेत में सम्पन्न हुआ ’’विज्ञान- सप्ताह’’,सप्ताह भर तक हुए विभिन्न कार्यक्रम
रानीखेतः आज जी0 डी0 बिड़ला मैमोरियल स्कूल में विज्ञान- सप्ताह सम्पन्न हुआ। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम विद्यालय में पिछले सप्ताह 04 मई को प्रारम्भ हुआ था। कार्यक्रम में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के तहत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम करवाये गए।
विद्यालय प्रधानाचार्य मो0 आसिम अली व उप प्रधानाचार्य श्री अजय बिहारी सेठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्य कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय सभागार ’’ कलाश्री’’ में भव्य रुप में सुसज्जित मंच पर छात्रों ने विभिन्न प्रयोग कर सभी को सम्मोहित किया।
साईसपोरियम शीर्षक के अन्तर्गत एक सप्ताह तक चले इस विज्ञान उत्सव में क्रमशः सांईस क्विज, स्पैल बी, एक्सपेरिमेंट, एनिमल एक्टिंग, प्लेनट साॅंग, सांईस विस्टा, ट्रिविया, इन्टरव्यु विद् फेमस सांईटिस्टस व विभिन्न खोजों पर पी0पी0टी0 द्वारा प्रदर्शन शामिल रहा।
सांईस व टेक्नोलाॅजी पर नवीन व आधुनिक सूचना विद्यालय छात्रों द्वारा दी गई। पूर्व काल में हुए विज्ञान को खोजों का वर्णन मंच से किया वैज्ञानिकों को उत्साहवर्धक कहानियों का मंचन बखूबी सराह गया। सेरेंडीपिटी के अन्तर्गत भाग्य से अथवा आकस्मिक रुप से किए गए अविष्कारों का वर्णन ज्ञानवर्धक रहा।
छात्रों द्वारा विज्ञान से सम्बन्धित कुछ उपचार भी दिए गए। छात्रों के प्रयास को खूब सराहना मिली।
विद्यालय प्रधानाचार्य मो0 आसिम अली सम्पूर्ण सप्ताह ’’कलाश्री’’ में उपस्थित रहे एवं उन्होंने अपने बहुमूल्य सुझाव समय- समय पर छात्रों को दिए। उन्होंने विज्ञान विभाग के शिक्षकों श्रीमती लता जनार्दन, श्री दीपक डेविड व श्री प्रभिषेक श्रोती को धन्यवाद देते हुए अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि विद्यालय द्वारा आयोजित विज्ञान उत्सव छात्रों के ज्ञान में वृद्धी करने में सहायक होगा। मंच पर छात्रों ने स्वतंत्र रुप में सभी कार्यक्रमों का संचालन व प्रस्तुति की है जो उनके मानसिक विकास व आत्मविश्वास के लिए अत्यन्त आवश्यक कदम था।