गरमपानी के पास हादसा: कार के ऊपर गिरा बोल्डर,एक की मौत‌,तीन घायल

ख़बर शेयर करें -

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच खबर‌ भवाली कोतवाली क्षेत्र के गरमपानी के पास से आ रही है जहां कार से यूपी निवासी चार लोग पहाड़ की तरफ जा रहे थे कि अचानक कार के ऊपर बोल्डर आ गिरा जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी को अस्पताल भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस,  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग,नृत्य-नाटिका की हुई प्रस्तुति

सूचना के बाद मौके पर पहुंची सभी घायलों को बड़ी मुश्किल से कार से निकाला। घटना के बाद हाईवे बंद हो गया। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग मुरादाबाद के रहने वाले हैं मृतक का नाम जतिन दिवाकर निवासी मुरादाबाद है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

वही पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात के बाद पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन पूरी तरह से नेट पर है लोगों से पहाड़ों पर नहीं जाने की पुलिस प्रशासन अपील कर रहा है।

जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, साथ ही मलबा आने से भवाली अल्मोड़ा हाईवे भी बंद हो गया है।