कैण्ट इंटर कॉलेज में मेधावी विद्यार्थियों को दी गई ‘गौरव‌ पंत स्मृति छात्रवृत्ति’

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:कैंट इंटर कॉलेज रानीखेत में आज गौरव पंत स्मृति छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।इस वर्ष यह छात्रवृत्ति नवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा अनमता परवीन‌ और प्रदीप कुमार को प्रदान की गई।
बता दें कि यह छात्रवृत्ति मूलतः रानीखेत नगर के पास पंतकोटुली ग्राम निवासी कर्नल जगदीश चंद्र पंत (हाल निवासी देहरादून) द्वारा अपने‌ पुत्र स्व गौरव पंत की स्मृति में प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति विद्यालय से सेवानिवृत्त अध्यापिका कु .पुष्पा पंत द्वारा प्रदान की गई। दोनों विद्यार्थियों को १५००/१५०० रूपए की धनराशि प्रदान की गई।इस अवसर‌ पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती रंजीता, प्रधानाचार्य ललित मोहन आर्य एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत विकास संघर्ष समिति का गांधी चौक में धरना प्रदर्शन 76वें दिन भी जारी रहा, जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलेगा शिष्टमंडल
छात्रवृत्ति प्रदान करतीं सेवानिवृत्त अध्यापिका कु पुष्पा पंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *