जी.जी.आई.सी. द्वाराहाट में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस, उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों का किया भावपूर्ण स्मरण
रानीखेत -रा. बा. इ. का.द्वाराहाट में राज्य स्थापना दिवस सौल्लास मनाया गया।कार्यक्रम में उत्तराखंड के वीर सपूतों एवं उत्तराखंड आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गए, छात्राओं द्वारा सदनानुसार राज्य गीत, कविता , भाषण एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम को आरंभ करते हुए शिक्षिका दीपा घुघत्याल द्वारा उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास की विस्तृत जानकारी छात्राओं से साझा की गयी।इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सदनानुसार राज्यगीत, कविता , भाषण एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किये। विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त छात्राओं एवं सर्वोच्च उपस्थिति में कक्षा 11 की छात्रा नेहा अधिकारी को पुरस्कृत किया गया।संगीत शिक्षिका सुरभि पंत के द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न वाद्य यंत्रों ढोल, दमाऊ, दमामा, रणसिंगा, बिणई,भंकोर, डौर, नगाड़ा, थाली आदि की जानकारी दी गयी।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों से पूर्ण मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।प्रधानाचार्य तनुजा जोशी द्वारा सभी अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार को मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा उत्तराखंड के वीर सपूतों एवं उत्तराखंड आंदोलन में महती भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गए एवं जिस आधार पर उत्तराखंड की नींव रखी गयी थी,उन आदर्शों को अपनाने की अपील की गई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कौंला विमला देवी, विजयी देवी,सरस्वती देवी, अनिल कुमार साह, सुनीता देवी,जय नाथ, पूजा पांडेय,लक्ष्मी,रीता देवी,नीमा देवी,गायत्री हर्बोला सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।